AGENCY CREATOR
हमारे बारे में (About Us)
ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बीमा , स्वास्थ्य बीमा , वाहन बीमा , म्यूचुअल फंड सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग ने गांवों में रोजगार के नवीन अवसरों को भी बढ़ाया है। गांवों का भविष्य रोजगार की असीम संभावनाओं से युक्त दिख रहा है। जरूरत है इसको बेहतर तरीके से नियमन, संचालित करने की । नई संभावनाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चुनौतियों की कमी नहीं है। इनसे निपटे बगैर हम ग्रामीण रोजगार सृजन और इसकी बेहतरी की कल्पना नहीं कर सकते। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग कम पढ़े लिखे यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होते है इन्हीं कम पढ़े लिखे लोग यानी 10वीं पास लोगों को वित्तीय सलाह प्रदान करके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना ही एजेंसी क्रिएटर(AGENCYCREATOR) का मुख्य उद्देश्य है अगर आप भी नौकरी ढूंढ के परेशान हो गए हैं तो प्रमुख बीमा कंपनियों में एजेंट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं । बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) के नियमों के अनुसार कुछ जरूरी मगर आसान सी शर्त पूरी करने पर आप बन सकते हैं सर्टिफाइड इंश्योरेंस एजेंट | सबसे अच्छी बात यह है कि इंश्योरेंस एजेंट बनने कि शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है इंश्योरेंस एजेंट बनने
के बाद आप अपने ग्राहक को जीवन बीमा , स्वास्थ्य बीमा , वाहन बीमा , और भी कई तरह के इंश्योरेंस बेच सकते हैं । आप 50000/- प्रति माह से ज्यादा कमा सकते हैं । एजेंसी क्रिएटर ( AGENCY CREATOR ) का मुख्य उद्देश्य कम पढ़े लिखे यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण लोगों को व्यापार उपलब्ध करवाना है।